एनीमिया का परिषय - जब रक्त में हीमोग्लोबीन की मात्रा कम हो जाये या लाल रक्त कणिका का स्तर सामान्य से कम तो शरीर में पर्याप्त ओक्सिजन का प्रवाह नही होता हैं जिसे एनीमिया कहते हैं ANEMIA सामान्य हिमोग्लोबिन का स्तर 12 - 18 gm/dl सामान्य लाल रक्त कणिका का स्तर - 4.0-4.9 (x 106 /ml) गर्भवती महिलाओं में सामान्य हिमोग्लोबिन का स्तर 10 gm/dl से कम हो तो उसे एनीमिया कहते हैं एनीमिया के प्रकार - IRON DEFICIENCY ANEMIA - शरीर में आयरन की कमी से होता हैं HEMORRHAGIC ANEMIA - आंतरिक रक्त प्रवाह से होता हैं HEMOLYTIC ANEMIA - ACHLOR-HYDRIC ANEMIA - लाल रक्त कणिका का आकार छोटा व हीमोग्लोबीन की कमी APLASTIC ANEMIA - दवाइयों के कारण रक्त कणिका का विनाश होनें की वजह से शरीर में रक्त नहीं बनता हैं NUTRITIONAL ANEMIA -भोजन में विटामिन बी-12 व फोलिक एसिड की कमीं से होता हैं MEGALOBLASTIC एनीमिया - ये रक्त कणिका में MEGALOBLAST की उपस्थिति के कारण होता हैं HYPERCHROMIC एनीमिया - HYPOCHROMIC एनीमिया - आयरन की कमी से होता हैं ...
Nursing Education in Easy