INTRODUCION
अस्थमा एक संक्रामक रोग हैं जो श्वशन मार्ग में होता हैं जिसे दमा भी कहते हैंयह एक क्रोनिक प्रतिरोधी सांस की बीमारी है। दमा का दौरा पड़ने के दौरान सूजन की वजह से वायुमार्ग (ब्रोन्कियल ट्यूब) से फेफड़ों में हवा जानें में परेशानी होती हैं
CAUSES ( कारण ) -
- वातावरणीय कारक -अधिक गर्मी , सर्दी , शुष्क वातावरण
- प्रदुषण - SMOKING ( धुम्रपान ) INDUSTRIAL SMUT ( औद्योगिक धुआं ) , ओजोन आदि
- ALLERGIC FACTOR - धुल मिट्टी , पशु आदि, किसी विशिष्ट पदार्थ से एलर्जी
- अधिक प्रभावशाली इत्र आदि
- मानशिक उत्तेजना - जैसे अधिक चिल्लाने से , जोर से बोलनें से , गुस्से में
- अधिक तेज दोड़नें से
- आधिक परिश्रम करनें से
- किसी बीमारी की वजह से अस्थमा हो सकता हैं
- हॉर्मोनों में बदलाव से जैसे - गर्भावास्ता में
- किसी विशिस्ट दवाइयों से दमा हो सकता हैं
TYPES OF ASTHMA अस्थमा के प्रकार -
- ALLERGIC ( एलर्जिक अस्थमा ) – एलर्जिक अस्थमा एलर्जी के कारण व् मौसम परिवर्तन के कारण हो सकता हैं
- नॉन - एलर्जिक अस्थमा- अधिक तनाव में बहुत अधिक सर्दी में या बहुत अधिक खांसी-जुकाम में हो सकता हैं ।
- MIXED ASTHMA ( मिश्रित अस्थमा ) - ये अस्थमा किसी भी कारण से हो सकता है।ये अस्थमा एलर्जिक नॉन एलर्जिक दोनों कारणों से हो सकता हैं । इस प्रकार के अस्थमा के होने के कारणों को पता लगाना मुश्किल है।
- कफ वेरिएंट अस्थमा- कफ के कारण होने वाला अस्थमा ।
- OCCUPATIONAL ( व्यवसायिक अस्थमा )- इस प्रकार का अस्थमा व्यवसाय के कारण होता हैं जैसे कोई खदानों , INDUSTRIAL मजदूरों , डस्ट में काम करनें वालें मजदूरों आदि को कार्य से होनें वाला अस्थमा
- मिमिक अस्थमा- गंभीर बीमारियों में मिमिक अस्थमा की सम्भावना रहती
- CHILD ऑनसेट अस्थमा- इस प्रकार का अस्थमा सिर्फ बच्चों में होता है। जैसे - जैसे बच्चा बड़ा होता हैं ये अस्थमा ठीक हो जाता हैं
- एडल्ट ऑनसेट अस्थमा- इस प्रकार का अस्थमा युवाओं में होता है। लगभग 20 -22 वर्ष की उम्र के बाद ये अस्थमा होता है।
- एक्सरसाइज इनड्यूस अस्थमा- इस प्रकार का अस्थमा एक्सरसाइज या अधिक शारीरिक सक्रियता के कारण अस्थमा होता है।
- नॉक्टेर्नल अस्थमा- इस प्रकार का अस्थमा रात के समय में ही होता है
अस्थमा के SIGN & SYMPTOM ( लक्षण ) -
- WHEEZING ( छींकना )
- डिस्पीनिया
- बार बार कफ
- उल्टी
- NOSIA
- शरीर के वजन में कमी
- श्वांस का फूलना
- थोड़ा सा चलनें पर जल्दी हांफना आदि
DIAGNOSIS OF अस्थमा -
- स्थेटोस्कोप से फेफड़ों की ध्वनिं सुनना ( BREATHING SOUND HEARING )
- फेफड़ों का एक्स रे
- ARTERIAL BLOOD GAS को MANTAIN करना
Comments
Post a Comment
Thank you for comments.
we are trying to give our best